15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के 26 दिव्यांग बच्चो को ट्राय सायकल, व्हील चेयर और श्रवण यंत्र प्रदान कर किया उनका हौसला अफजाई

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के 26 दिव्यांग बच्चो को ट्राय सायकल, व्हील चेयर और श्रवण यंत्र प्रदान कर किया उनका हौसला अफजाई

मुंगेली 13 अगस्त 2020// कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज जिला कलेक्टोरेट परिसर में जिले में कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक अध्यनरत् 26 दिव्यांग बच्चों को ट्राय सायकल, व्हील चेयर और श्रवण यंत्र प्रदान कर उनका हौसला अफजाई किया। उन्होने सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए समाज कल्याण विभाग एवं राजीव गांधी शिक्षा मिशन (संमग्र शिक्षा) के तहत अध्यनरत् बच्चों को ट्राय सायकल, व्हील चेयर और श्रवण यंत्र का निःशुल्क वितरण किया। इनमें 17 ट्राय सायकल, 8 श्रवण यंत्र औश्र एक व्हील चेयर शामिल है। अपर कलेक्टर श्री नशीने ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों में अवलौकिक गुण होते है। उनमे वे अपने में विशेषता समेटे हुए होते है। हमे उनके विशेषता को निखारने की आवश्यकता है और राज्य शासन द्वारा इस पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होने दिव्यांग विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्रीमति शारदा जायसवाल, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयन श्री वाचस्पति सिंह सहित दिव्यांग बच्चे एवं उनके पालकगण उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …