छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूर्ण
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की जिला स्तरीय समारोह के अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण कर कार्यक्रम को दिया अंतिम रूप
मुंगेली 13 अगस्त 2020// जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय वातावरण में मनाने हेतु सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा और नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुजूर ने आज संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय मुंगेली के डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थल का निरीक्षण कर कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान किया।
कलेक्टर श्री एल्मा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर की गई तैयारी अर्थात् पंडाल, बैरिकेट्स, पेयजल, यातायात, बैठक आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तत्पश्चात् कलेक्टर श्री एल्मा ने वहां राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होने सेनेटाइजर का व्यवस्था करने के साथ सोशल एवं फिजिकल दूरी का ध्यान रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कार्यक्रम स्थल पर अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के कार्य पालन अभियंता श्री एच. अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वय श्री कमलेश्वर चंदेल और श्री सी.डी. तिर्की सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। रिहर्सल कार्यक्रम का संचालन एम. आई.एस. प्रशासक श्री अशोक सोनी ने किया । गौरतलब है कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को सबेरे 9 बजे जिला मुख्यालय स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रारंभ होगा। जहां छत्तीसगढ़ शासन के संसदीव सचिव और बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के विधानसभा क्षेत्र कसडोल के विधायक सुश्री शंकुन्तला साहू मुख्य अतिथि की आसंदी से राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगीं और परेड की सलामी लेंगी। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि सुश्री साहू मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन तथा कोरोना वारियर्स डाक्टरों, पुलिस, स्वास्थ्य और स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करेंगी।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु इस बार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में कटौती की गई है। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल नही होंगे और न ही सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।