छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389104897)
कलेक्टर ने फहराया गढ़ कलेवा बिहान बाजार में राष्ट्रीय ध्वज
मुंगेली 15 अगस्त 2020// भारत के 74 वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जिला मुख्यालय के समीप नव स्थापित गढ़ कलेवा बिहान बाजार में राष्ट्रीय ध्वज फहराया । इस अवसर पर कलेक्टर श्री एल्मा ने गढ़ कलेवा बिहान बाजार का संचालन करने वाली श्री गणेश महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष त्रिवेणी राय सहित समूह के सभी महिला सदस्यों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजंनी भगत, मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर, जिला पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग के उप संचालक श्री हरप्रीत सिंह हूरा, जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्य पालन अधिकारी कुमारी निकिता मरकाम भी मौजूद थी।