छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389104897)
जिला कलेक्टोरेट मुंगेली में कलेक्टर श्री एल्मा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
मुंगेली 15 अगस्त 2020/ भारत के 74 वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जिला कलेक्टोरेट मुंगेली में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता को नमन किया। तत्पश्चात कलेक्टर श्री एल्मा सभी अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होने अधिकारी-कर्मचारियों को टीम भावना के साथ कार्य करते हुए मुंगेली जिले को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाने की बात कहीं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।