छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389104897)
मुंगेली जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74 वें स्वतंत्रता दिवस
जिला मुख्यालय मुंगेली में संसदीव सचिव सुश्री शंकुन्तला साहू ने फहरायी राष्ट्रीय ध्वज
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त 20 अगस्त को
गौठान बनेगें ग्रामीण अर्थ व्यवस्था और लोक संस्कृति का आंगन
कोरोना वारियर्स डाॅक्टरों, पुलिस, स्वास्थ्य और स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित जनता के नाम संदेश का किया वाचन
मुंगेली 15 अगस्त 2020// 74 वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मुंगेली जिले में भी गरिमामय वातावरण में मनाया गया । छत्तीसगढ़ शासन के संसदीव सचिव एवं बलौदा बाजार -भाटापारा जिले में कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुश्री शंकुन्तला साहू ने मुख्य अतिथि की आसंदी से आज प्रातः 9 बजे जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहरायी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा और जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुजूर भी मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री साहू को पुलिस के जवानो द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर दी गई। मुख्य अतिथि सुश्री साहू ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर उन्होने मुख्यमंत्री श्री बघेल और अपनी ओर से प्रदेश सहित मुंगेली जिले के नागरिकों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री साहू ने मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश में कहा कि अनेक क्रांतिवीरों और मनीषियों के योगदान के कारण हम सब शान से सिर उठाकर जी रहे है। उन्होने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी पुरखों को नमन किया । आज हम आजादी के बाद सबसे बडे़ वैश्विक संकट के बीच खडे़ है। कोरोना और कोविड-19 के हमले में पूरी दुनिया में इंसानियत को ही कसौटी पर खड़ा कर दिया है। हम में से कोई भी, वह मंजर शायद ही कभी भूल पाए कि किस तरह विभिन्न राज्यों से अपना रोजगार, जमा पूंजी, घर-गृहस्थी खोकर प्रदेश के लाखों लोग चारों दिशाओं में पैदल आ रहे थें। हजारो लोग अलग-अलग राज्यो में फंसे हुए थे। लाॅकडाउन के कारण उन्हें रहवास, भोजन, बच्चों के लिए दूध, दवा जैसी बहुत जरूरी सुविधाएं भी दूभर हो रही थी। ऐसे समय में राज्य सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश की जनता तथा संस्थाओ ने अदभुत कार्य किए। साढ़े पांच लाख के अधिक प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी हुई। इन श्रमवीरों को न सिर्फ मनरेगा के तहत रोजगार दिलाया गया बल्कि क्वारंटाइन सेंटर में ही इनके स्किल मैपिंग की व्यवस्था की गई। ताकि इन्हे प्रदेश में सम्मानजनक रोजगार दिलाया जा सके। इस दौर में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की भी चाक-चैबंद बनाया गया । जिसके कारण संक्रमित लोगों की रिकवरी दर अन्य प्रदेशों से बेहतर रही। 21 राज्यों तथा 3 केंद्र शासित प्रदेशों में फंसे हमारे लगभग 3 लाख मजदूर साथियों को खाद्यान्न और अन्य राहत पहुॅचाई गई । वहीं लाॅकडाउन की अवधि में लगभग 74 हजार मजदूरों को वेतन की बकाया राशि 171 करोड़ रूपये का भी भुगतान कराया गया । 107 श्रमिक स्पेशल टेªनो के माध्यम से न सिर्फ हमारे प्रदेश के मजदूर वापस लाए गए। बल्कि अन्य प्रदेशों के मजदूरों को उनके राज्यों में भेजने की भी व्यवस्था की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री साहू ने मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश में कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमारी सर्वाभौम पीडीएस योजना भी कसौटी पर खरी उतरी। 57 लाख अंत्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित, निःशक्तजन, राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क चावल वितरण किया जा रहा है। आंगनबाडी तथा मध्याह्न भोजन योजना के हितग्राहियों को मिलने वाली पोषण सामग्री में कोई बांधा न आए, इसके लिए घर पहुुंच सेवा दी जा रही है। इस तरह मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान भली-भांति जारी रहा, जिससे कुपोषण में 13 प्रतिशत कमी आयी है। जिससे गांवो से लेकर शहरों तक नया विश्वास जागा। किसानों, आदिवासियों और वन निवासियों के जेब में 70 हजार करोड़ रूपये की राशि डाली। मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश में कहा कि 26 जनवरी 2020 को डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू की थी, जिसके तहत मात्र सात महीनों में 256 करोड़ रूपये व्यय कर 2 लाख से अधिक मरीजों का उपचार किया गया । इसी प्रकार विशेष जरूरतों के लिए 20 लाख रूपये तक मदद करने वाली देश की अव्वल मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना में सात माह में 4 करोड़ रूपये व्यय कर 270 मरीजों का उपचार किया गया। किसान भाइयों और बहनों, हमें इस बात पर गर्व है कि हमारी सरकार किसान हितकारी सरकार कहलाती है।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सबको मिलने वाले 5 हजार 700 करोड़ रूपये की पहली किस्त 1 हजार 500 करोड़ रूपये दी थी। इसकी दूसरी किस्त राजीव जी की जयंती पर 20 अगस्त को दी जाएगी। सुराजी गांव योजना तेजी से आकार ले रही है। नरवा,गरूवा,घुरूवा,बारी का तेजी से विकास हो रहा है। उन्होने मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश में कहा कि गौठान को ग्रामीण अर्थ व्यवस्था और लोक संस्कृति का आंगन बनायेंगे। इसी क्रम में गोधन न्याय योजना की शुरूवात भी हो चुकी है। अब गोबर को धन में बदलने का कार्य आपको करना है।
व्यवस्था हमारी रहेगी और समृद्धि आपकी होगी। न्याय योजना की पहल के बाद अब इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के घोषणा हमने की है, जिसे जल्दी ही साकार किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री साहू ने मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश में कहा कि हमने शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना शुरू कर दी है, जिसमें न तो प्रीमियम भरना पडेगा और न ही दावों के भुगतान के लिए कई महीनों का दुखदायी इंतजार सहना पडे़गा। पारंपरिक छत्तीसगढ़ी खानपान एवं व्यंजनों को बढावा देने हेतु प्रत्येंक जिले में गढ़ कलेवा केेंद्र खोला जाएगा। हमने आजादी की लड़ाई से न्याय की जो यात्रा शुरू की थी, उसे अब जन-जन तक पहुॅचा रहे है। यही नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के हमारे सपनों और इरादों का आधार है। आप सबके प्यार सहयोग, समर्थन और सीधी भागीदारी से ही यह संभव होगा।
छत्तीसगढ़ शासन के संसदीव सचित सुश्री साहू ने संदेश वाचन के बाद मंच से कलेक्टर श्री एल्मा के साथ शांति के प्रतीक कपोत और तिरंगे के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े।
तत्पश्चात् उन्होने कोरोना वारियर्स डाक्टरों, पुलिस, स्वास्थ्य और स्वच्छता कर्मियों को प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी, प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. कमलेश खैरवार, डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय मुंगेली के प्रभारी डाॅ. शिवपाल सिंह सिदार, जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. ज्वाला प्रसाद कौशिक, विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री मनीष गुप्ता, जिला चिकित्सालय के लैब टेक्नीशियन श्री भावेश वर्मा, जिला चिकित्सालय के स्वीपर श्री अजय कुमार ध्रुव, वार्ड बाय श्री दुष्यंत लहरे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के सचिवीय सहायक श्री विनोद कुमार देवांगन और जिला चिकित्सालय के एम्बुलेंस ड्राईव्हर श्री यशवंत जायसवाल शामिल है।
इसी तरह उन्होने पुलिस विभाग में रक्षा टीम मुंगेली की आरक्षक कुमारी रजनी मोहले, थाना फास्टरपुर के महिला आरक्षक कुमारी मनीषा पटेल, साइबर सेल के आरक्षक श्री अब्दुल रियाज, थाना फास्टरपुर के आरक्षक श्री रिपिन बेनर्जी कंट्रोल रूम मुंगेली के आरक्षक श्री संजय मिरे, नगरीय निकाय में नगर पालिका परिषद मुंगेली के सफाई कर्मी चंद्रकली सोनवानी, मंगलीन कुर्रे, शिवकुमारी चैहान, सीता डहरिया, भक्ति सोनवानी, नगर पंचायत पथरिया के लेखापाल श्री अभिषेक दीवान, नगर पंचायत सरगांव के सहायक राजस्व निरीक्षक श्री कन्हैया पांडे, जनपद पंचायत पथरिया के पंचायत इंस्पेक्टर श्री डी.के सिंगरौल, जनपद पंचायत मुंगेली के उप अभियंता श्री विकास नायक, लोरमी के वालेंटियर श्री सोमेश श्रीवास, पथरिया वालेंटियर श्री अजय यादव को प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इसी तारतम्य में संसदीव सचिव सुश्री साहू ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान हासिल करने वाले सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र श्री टिकेश वैष्णव, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान हासिल करने वाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहागांव की छात्रा कुमारी प्रज्ञा कश्यप और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची सातवा स्थान प्राप्त करने वाले शारदा शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोरमी के छात्र श्री नीरज कुमार वर्मा को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र एवं प्रत्येंक को 2 हजार 100 रूपये की नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया
और उन्होने उनके सुनहरे एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुंगेली विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चन्द्राकर, उपाध्यक्ष सर्जीत बनर्जी, नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष श्री संतू सोनकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, पूर्व विधायक श्री चुरावन मंगेश्कर वरिष्ठ नागरिक श्री सागर सिंह बैंस, श्री राकेेश पात्रे, श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति अंबालिका साहू, मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वय श्री कमलेश्वर चंदेल एवं श्री सी.डी. तिर्की सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, और विभिन्न मिडिया के प्रतिनिधिगण भी मौजूद थें।