छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
घर के बाड़ी में छुपा कर रखे थे 127 पाव शराब पुलिस ने किया दबिश देकर गिरफ्तार,,
मुंगेली:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसारक अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु लगातार निर्देश प्राप्त हो रहा था इसी तारतम्य में दिनांक 14/8/ 2020 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पी चंदेल श्री सी डी तिर्की अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तेज राम पटेल के सतत मार्गदर्शन पर ग्राम बड़े जल्ली में मध्य प्रदेश से अवैध शराब लाकर बिक्री एवं खपाने की सूचना पर थाना प्रभारी फास्टरपुर ए एल चतुर्वेदी द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी शुभम सत्यम उम्र 30 वर्ष ग्राम बड़े जल्ली के घर के बाड़ी में दबिश दिया गया जिसमें भारी मात्रा में शराब मध्य प्रदेश का 127 पाव( 22,860 लीटर),,कीमती 15 240 का शराब जप्त किया गया ,आरोपी शुभम सत्यम के खिलाफ धारा 34,( 2)59 आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया ,इस कार्य में एस आर राजपूत एवं आरक्षक कुमार भगत सैनिक नागेंद्र परिहार का कार्य सराहनीय रहा।”