छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने दिये सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सतर्क रहने के निर्देश
मुंगेली 17 अगस्त 2020// कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने कहा है कि कुछ दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश से जन-धन की हानि होने की संभवना बनी रहती है। इसे देखते हुए उन्होने जिले के सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सतर्क रहने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर नजर रखने के निर्देश दिये है। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा है कि बारिश को देखते हुए प्रभावित इलाकों में यदि कहीं क्षति हुई है तो उसका शीघ्र आंकलन करने और प्रभावितों को तत्काल आवश्यक सहायता मुहैया करने के भी निर्देश दिये है। उन्होने नदी, नालों से बहने वाले पानी पर नजर रखने और बाढ़ आदि की स्थिति में नदी, नालों को पार करने वालो को समझाईश देने की भी बात कहीं है। उन्होने कहा है कि बारिश के दौरान जल जनित बीमारियां फैलने की संभवना भी होती है। इसे दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दवाईयां और आवश्यक चिकित्साकीय व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये है।