छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389104897)
वार्ड पार्षद कोमल सिंह ने बाढ़ में फंसे 3 महिला व 1 पुरुष को बचाएं
तखतपुर मनियारी नदी के बाढ़ आ जाने के कारण वार्ड क्रमांक 1 मैं रहने वाले 34 परिवार को घर खाली करना पड़ा जिसमें लोगों के घरों में नदी की पानी घुसने की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद कोमल सिंह ठाकुर 2 दिनों से वार्ड की देखरेख के लिए उनके देखभाल के लिए उपस्थित है लोगों को सूचना कर व्यवस्थित सांस्कृतिक भवन प्रांगण में वह कन्या शाला मंडी चौक के पास व्यवस्थित रूप से रख रहे हैं इस दौरान कुछ परिवार जो कि रात को घर में सोए हुए थे और अचानक पानी उनके दरवाजे पर आ गया और चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आने लग गया।
उस बीच सुबह होते ही वार्ड पार्षद कोमल सिंह ठाकुर को सूचना मिल और वह अपने टीम के साथ उनकी मदद के लिए पहुंच गए इस बीच कहीं से जाने के लिए रास्ता नहीं दिखे तो दीवार से छत पर चढ़कर छप्पर में उतर कर 3 महिला वे 01 पुरुष फूलबाई ठाकुर,गीता ठाकुर, प्रति ठाकुर,चरण सिंह को बचाने में सफल हो गए और व्यवस्थित रूप से उनको कन्या शाला में रुकने के लिए व्यवस्थित किए वार्ड के सभी लोगों को सुरक्षित किया गया इस बीच वार्ड के सभी के घरेलू सामान व जरूरी समान को व्यवस्थित कर उनको सुरक्षित रखा गया
ISB24NEWS Online News Portal

