छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट7389105897
मोहर्रम को शुष्क दिवस घोषित
जिले की समस्त मदिरा दुकानें 30 अगस्त को बंद रहेगी
मुंगेली 22 अगस्त 2020// राज्य शासन द्वारा 30 अगस्त मोहरर्म को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पी.एस एल्मा ने जिले की समस्त देशी मदिरा सीएस-2(घघ), विदेशी मदिरा दुकान एफएल-1(घघ) की फुटकर दुकानों तथा भंडारण मद्य भण्डागार को बंद रखे जाने एवं जिले में स्थित आसवनी मेसर्स भाठिया वाईन मर्चे. प्रा.लि. धूमा में मदिरा परेषण का आयात निर्यात एवं परिवहन पूर्णतः निषिद्ध किये जाने हेतु आदेशित किया है। अतएव 30 अगस्त मोहर्रम को जिले की समस्त मदिरा दुकानें बंद रहेगी। कलेक्टर श्री एल्मा ने पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये है।