छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर ने वर्षा ऋतु में हुई क्षति के आकलन एवं शीघ्र मरम्मत के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश
मुंगेली 22 अगस्त 2020// कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जिले में हुई भारी बारिश के कारण सार्वजनिक सम्पत्ति सड़क, पुल-पुलिया, शासकीय कार्यालय व स्कूल,आंगनबाड़ी, पंचायत भवन या अन्य शासकीय भवन, नहर, बिजली के खंभे के क्षति अथवा ढहने से नुकसान हुई है, इस संबंध में जिले के संबंधित अधिकारियों को सर्वे कर शीघ्र प्रतिवेदन देने तथा आवश्यकतानुसार पुल-पुलिया एवं सड़को, नहरों के कटाव को तात्कालिक रूप से आम जनता के उपयोग हेतु मरम्मत करने के आवश्यक निर्देश दिए है, जिससे आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।