छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
शासकीय उच्चतर माध्यमिक दाऊपारा उत्कृष्ट विद्यालय मुंगेली
विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती हेतु पात्र-अपात्रों सूची जारी
दावा आपत्ति 26 अगस्त तक आमंत्रित
मुंगेली 22 अगस्त 2020// शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय दाऊपारा मंुंगेली के संचालन हेतु विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति, संविंदा शिक्षको एवं गैर शिक्षकीय स्टाॅफ हेतु आवेदन आंमत्रित किए गए थे। प्रतिनियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत आज 22 अगस्त को पात्र/अपात्र की सूची जारी की गई है। जिसका अवलोकन www.mungeli.gov.in पर किया जा सकता है। पात्र अभ्यर्थी 26 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली के रूम नंबर 207 कम्पोजिट बिल्डिंग प्रथत तल में मूल दस्तावेजो सहित स्वयं उपस्थित होकर प्रतिनियुक्ति हेतु सहमति प्रस्तुत करेंगे। उक्त तिथि को उपस्थित न होने के स्थिति में ‘‘अभ्यर्थी प्रतियुक्ति हेतु सहमत नहीं है’’ माना जाएगा।
ऐसे अपात्र अभ्यर्थी जो दावा आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते है वे 26 अगस्त को मूल दस्तावेजों के साथ दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है । निर्धारित तिथि के उपरांत प्रस्तुत दावा-आपत्ति पर कोई विचार नही किया जाएगा।