छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट7389105897)
शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय दाऊपारा मुंगेली
प्रतिनियुक्ति के पदो पर भर्ती हेतु पात्र-अपात्रों सूची जारी
दावा आपत्ति 26 अगस्त तक आमंत्रित
मुंगेली 24 अगस्त 2020// शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय दाऊपारा मंुंगेली के संचालन हेतु विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति, संविंदा शिक्षको एवं गैर शिक्षकीय स्टाॅफ हेतु आवेदन आंमत्रित किए गए थे। इसके अंतर्गत केवल प्रतिनियुक्ति के पदो पर भर्ती हेतु प्रतिनियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत पात्र, अपात्रों की सूची जारी कर दी गई है। जिसका अवलोकन www.mungeli.gov.in पर किया जा सकता है। प्रतिनियुक्ति हेतु पात्र अभ्यर्थियों को 26 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली के रूम नंबर 207 कम्पोजिट बिल्डिंग प्रथम तल में मूल दस्तावेजो सहित स्वयं उपस्थित होकर प्रतिनियुक्ति हेतु सहमति प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। 26 अगस्त को उपस्थित न होने के स्थिति में ‘‘अभ्यर्थी प्रतिनियुक्ति हेतु सहमत नहीं है’’ माना जाएगा।
ऐसे अपात्र अभ्यर्थी जो दावा आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते है वे 26 अगस्त को मूल दस्तावेजों के साथ दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है । निर्धारित तिथि के उपरांत प्रस्तुत दावा-आपत्ति पर कोई विचार नही किया जाएगा।