छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट7389105897
बाढ़ प्रभावितों और फसल क्षति होने का मिलेगा मुआवजा
कलेक्टर ने दिये प्रकरण बनाने के निर्देश
समय सीमा की बैठक सम्पन्न
मुंगेली 24 अगस्त 2020// कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष मे साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक मे उन्होने विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारियो से समय सीमा के प्रकरणो के निराकरण के संबंध मे वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने मुंगेली जिले में चालू मानसून के दौरान विगत दिनों हुए बारिश से बाढ़ प्रभावितों और फसल क्षति के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि जिले में विगत दिनों हुए बारिश से लोगों को बहुत बड़ी हानि हुई है। इस संबंध में बाढ़ प्रभावितों और फसल क्षति का आकलन कर संबंधितो को मुआवजा दिया जाएगा। इस हेतु उन्होने राजस्व विभाग के अधिकारियों को बाढ़ प्रभावितों और फसल क्षति का आकलन कर यथा शीघ्र प्रकरण बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने प्रवासी श्रमिकों के कौशल मैपिग के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और प्रवासी श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी के तहत जिले में गौवंशीय पशु धन के संरक्षण एवं सर्वधन के लिए 175 गौठानों का निर्माण किया गया है। उन्होने सभी गोठानों के मैपिग कार्य, गोठान समिति का गठन और वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण हेतु सेट का निर्माण आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि धान खरीदी के पहले बोये गये खरीफ फसलों का रकबा सत्यापन अर्थात् गिरदावली का कार्य एक अगस्त से प्रारंभ हो गया है।
यह कार्य आगामी 20 सितम्बर तक चलेगा। उन्होने कहा कि इस कार्य में राजस्व और कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के मैदानी अमलों द्वारा किसानों के खेतो मे पहुॅच कर बोये गये फसलो और रकबो का सत्यापन किया जा रहा है। उन्होने सत्यापन कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की । बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने मुख्यमंत्री जनदर्शन के तहत प्राप्त और लंबित आवेदन पत्रो की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन के तहत प्राप्त और लंबित आवेदन पत्रो की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। उन्होने मुख्यमंत्री जनदर्शन के लंबित प्रकरणों को यथा शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने जनचैपाल, कलेक्टर जनदर्शन, पीजी पोर्टल, जन शिकायत, मुख्य सचिव कार्यालय तथा आयुक्त कार्यालय से प्राप्त आवेदन पत्रो की भी जानकारी प्राप्त की और लंबित आवेदन पत्रो के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये। इसी तारतम्य मे उन्होने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रो की भी समीक्षा की। उन्होने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रो को निर्धारित समयावधि मे निराकृत करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने अन्य लाभकारी योजनाओ की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी और जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।