छग ब्यूरो सहिफ़ पी बेनेट(7389105897)
पेंशनर्स फोरम की बैठक 27 अगस्त को
मुंगेली 25 अगस्त 2020// जिले में पेंशनर्स फोरम की बैठक 27 अगस्त को दोपहर 3 बजे कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में आहुत की गई है। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जल संसाधन मनियारी डिवीजन और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को पेंशन प्रकरणों की जानकारी के साथ उनके कार्यालय में पेंशन का कार्य करने वाले कर्मचारी के साथ निर्धारित स्थान और समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये है।