छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
ग्राम छिंदभोग के श्रीमति पूर्णिमा और श्रीमति पंचमति ने अपनी साड़ी की रस्सी बनाकर उफनती शिवनाथ नदी में डूब रहे दो लोगों की बचायी थी जान
कलेक्टर के निर्देश पर पथरिया राजस्व अनुभाग के एसडीएम ने दोनों महिला को उनके साहस और पराक्रम के लिए किया सम्मानित
मुंगेली , नदी में डूब रहे लोगों का जान बचाना असंभव सा प्रतीत होता है। लेकिन जिले के विकास खण्ड पथरिया के ग्राम छिंदभोग के श्रीमति पूर्णिमा और श्रीमति पंचमति ने अपनी साड़ी की रस्सी बनाकर विगत दिनों तीन दिन से लगातार अत्यधिक बारिश से उफनती शिवनाथ नदी में डूब रहे दो लोगों की जान बचाकर अपने साहस का परिचय दिया। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने श्रीमति पूर्णिमा और श्रीमति पंचमति की सहास और पराक्रमों की सराहना करते हुए इन दोनों महिलाओ को सम्मानित करने हेतु पथरिया अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति अनुराधा अग्रवाल को निर्देश दिये थे। निर्देश के परिपालन में श्रीमति अनुराधा अग्रवाल ने आज गुलदत्ता भेंट कर इन दोनों महिलाओं को उनके साहस और पराक्रम के लिए सम्मानित किया। उन्होने दोनों महिलाओं को उनके साहस और पराक्रम के लिए जिला और प्रदेश स्तर पर सम्मानित करने हेतु प्रस्ताव भेजने की बात कही। इस अवसर पर पथरिया राजस्व अनुभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।