छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिले के पथरिया अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति अग्रवाल ने किया फसल गिरदावली कार्य का निरीक्षण
मुंगेली 26 अगस्त 2020// कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देश पर खरीफ फसलों की गिरदावली का काम तेजी से चल रहा है । राजस्व एवं कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी क्षेत्रों में लगे फसल और रकबें की सत्यापन करने में जुटे है। इसी सिलसिले में पथरिया अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति अनुराधा अग्रवाल ने विगत दिनों पथरिया तहसील के ग्राम सरगांव पहुॅचकर खेतो में चल रह फसल गिरदावली कार्य का निरीक्षण किया । इस अवसर पर उन्होने गिरदावली के एक-दो दिन पूर्व इसकी सूचना किसानों को देने के निर्देश दिये । ताकि संबंधित किसान स्वंय मौजूद रहकर गिरदावली के कार्य को देख सके। उन्होने कहा कि गिरदावली से किसान का बोये गये धान फसल के वास्तविक रकबें की सही जानकारी मिलेगी। इसी के अनुरूप उनका पंजीयन किया जाएगा और समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी। इस अवसर पर उन्होने सरगांव क्षेत्र के नायब तहसीलदार श्री दिलीप खाण्डे़, राजस्व निरीक्षक श्री ठाकुर सहित, कृषि विभाग के मैदानी अमलें को पूरी पारदर्शिता के साथ गिरदावली का काम को सम्पादित करने के निर्देश दिये।