छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिले में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद उपलब्ध
रासायनिक खाद की कालाबाजारी करने वालो के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई
मुंगेली 27 अगस्त 2020// कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज यहां बताया कि जिले में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद उपलब्ध है। यह रासायनिक खाद सहकारिता एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से भंडारित किये गये है। उन्होने कहा कि किसानों को खाद की कमी नही आने दी जाएगी। किसान अपनी सुविधा के अनुसार सहकारी समितियों से खाद का उठाव कर सकते है। उन्हे समितियों से खाद उठाव में किसी भी प्रकार की परेशानी नही आने दी जाएगी। उन्होने कहा कि खाद की कालाबाजारी करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि यह सीजन खेतो में खाद छिड़काव के लिए उपयुक्त है। इस सीजन में खेतो में खाद का छिड़काव होने पर फसल की उत्पादन की क्षमता में वृद्धि होती है।
कृषि विभाग के उपसंचालक श्री डी.के.व्यौहार ने बताया कि खरीफ मौसम वर्ष 2020 हेतु जिले में 16321.31 मिट्रिक टन यूरिया का भंडारण किया गया। जिसमें से अब तक 15263.54 मिट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया है, अर्थात् लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 96.01 प्रतिशत यूरिया का वितरण किया जा चुका है। उन्होने बताया कि वर्तमान में 367.77 मिट्रिक टन सहकारी समितियों तथा 690 मिट्रिक टन निजी विक्रेता के पास उपलब्ध है। इसी प्रकार एसएसपी 12316.40 मिट्रिक टन भंडारण के विरूद्ध 10393.85 मिट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है। वर्तमान में 1922.55 मिट्रिक टन एसएसपी का बचत है। इसी क्रम में 1086.5 मिट्रिक टन डीएपी, 205.2 मिट्रिक टन पोटाश एवं 114.2 मिट्रिक टन, 12ः32ः16 मिट्रिक टन रासायनिक खाद वितरण हेतु उपलब्ध है। उन्होने बताया कि डबल लाॅक में 223 मिट्रिक टन यूरिया, 287 मिट्रिक टन एसएसपी, 278 मिट्रिक टन डीएपी, 125 मिट्रिक टन पोटाश एवं 11 मिट्रिक टन 12ः32ः16 उपलब्ध है।