छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
मुंगेली:-मुंगेली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी मुंगेली से आरोपी नरेंद्र पिता फागु सवरा उम्र25 वर्ष एवं शनि संवरा पिता मुन्ना उम्र 20 वर्ष साकिन बैराग पारा पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीर धाम के कब्जे से चोरिनके मोटरसाइकिल बिना नंबर जुमला कीमती 30000 रुपये को जब्ती किया गया आरोपियों से पूछताछ करने पर सब्जी मंडी मुंगेली से उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किये जिस पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के इस्तगासा धारा 41(1*4) 379 का अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाये जाने से दिनाँक 27/8/2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यालय पेश किया गया है ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह उप निरीक्षक शिव कुमार, कोसरिया एवं स्टाफ का योगदान रहा-