छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर ने लगाई वन महोत्सव के पूर्व जन चैपाल
ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
मुंगेली 29 अगस्त 2020// कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम तराईगांव (ठकुरीकापा) में आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव के पूर्व जन चैपाल लगाई। इस अवसर पर उन्होने ग्रामीणों से सौजन्य मुलाकात की एवं उनकी हालचाल जाना और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा आम लोगों की उत्थान के अनेक योजनाओं और कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अभी हाल ही में गौधन न्याय योजना की शुरूवात की गई है। इसी तरह राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत समर्थन मूल्य पर धान बेचे गये किसानो के खातो में द्वितीय किश्त की राशि हस्तांतरित की गयी है। उन्होने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले नवीन किसानो का पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो गया है और यह कार्य 31 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होने समर्थन मूल्य में धान विक्रय करने वाले नवीन किसानों को पंजीयन कराने की सलाह दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एल्मा ने ग्रामीणों से राशन, बिजली, पेयजल, प्रधान मंत्री आवास योजना, रासायनिक खाद की उपलब्धता, फसल की स्थिति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर वनमण्डाधिकारी श्री आर सी. दुग्गा एवं जिला पंचायत सदस्य श्री वशी उल्लाह खाॅ भी मौजूद थे।