छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
स्टाक रजिस्टर, मूल्य सूची और वितरण पंजी में अनियमियता
लोरमी स्थित अशोक हाॅलर मिल एवं नारायण प्रसाद अग्रवाल कृषि खाद दुकान सील
मुंगेली 29 अगस्त 2020// कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पी.एस. एल्मा के निर्देश पर जिला स्तरीय निरीक्षण दलो द्वारा रासायनिक खाद दुकानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों का लगातार आकस्मिक जांच किया जा रहा है और अनियमियता पाये जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों को सील कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज लोरमी अनुभाग अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री नवीन भगत ने नगर पंचायत लोरमी के अशोक हाॅलर मिल एवं नारायण प्रसाद अग्रवाल कृषि खाद दुकान का औंचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान इन दुकानों में स्टाक रजिस्टर, मूल्य सूची और वितरण पंजी की जांच की गई। जांच में स्टाक रजिस्टर, मूल्य सूची और वितरण पंजी में अनियमियता पाये जाने पर अशोक हाॅलर मिल एवं नारायण प्रसाद अग्रवाल कृषि खाद दुकान को सील कर दिया गया ।
लोरमी अनुभाग अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री भगत ने बताया कि अनुभाग लोरमी के निजी कृषि केंद्रो में उर्वरक विक्रय हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्हे किसानों को निर्धारित दर पर यूरिया खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि कलेक्टर श्री एल्मा के निर्देश पर रासायनिक खाद दुकानों सहित अन्य प्रतिष्ठानों का लगातार जांच की जा रही है। जांच प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।