Breaking News

ऑनलाइन हरितालिका तीज महोत्सव समारोह सहित गणेश उत्सव प्रतियोगिता में महिलाओं ने बिखेरी सांस्कृतिक छठा…विजेता घोषित…..

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

ऑनलाइन हरितालिका तीज महोत्सव समारोह सहित गणेश उत्सव प्रतियोगिता में महिलाओं ने बिखेरी सांस्कृतिक छठा…विजेता घोषित…..

रायपुर-हरितालिका तीज महोत्सव सहित गणेश उत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य तीज मनाने के अलावा महिलाओं को मंच देना है,जिससे वो आपस मे एक दूसरे से रूबरू हो सके और अपनी संस्कृति पर बातचीत कर सके।यह उत्सव परिवारों को जोड़ने का काम करता है।यह कथन स्वर्णकार युवा क्रांति मंच नारीशक्ति प्रदेश अध्यक्षा और कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती दीपिका मुकेश ने ऑनलाइन तीज महोत्सव प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान कही।
स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के तत्वाधान मे ऑनलाइन कार्यक्रम हरितालिका तीज पर्व पर् आयोजित किया गया था।जिसका परिणाम 23 अगस्त रविवार को घोषित किया गया।ऑनलाइन कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा विविध गतिविधिया,कोरोनाकाल को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्रस्तुत किया गया,जिसमे महिलाओं में एक नया उत्साह नजर आया।
प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता को कई भागों में बाँटा गया था,प्रतियोगिता में महिलाओं द्वारा,बेस्ट श्रृंगार,बेस्ट पूजाथाली,बेस्ट गणपति सजावट,बेस्ट श्रृंगार थाली,बेस्ट हेयर स्टाइल,बेस्ट ड्रेस, बेस्ट कपल,बेस्ट सेल्फी में सहभागिता किया गया।जिसमे विजेता को ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र और भविष्य में मंचीय कार्यक्रम होने पर ताज से सम्मानित करने,घोषणा किया गया।

विजेताओं में क्रमशः-बेस्ट श्रृंगार के साथ थाली प्रथम -चन्द्रप्रभा दुबे द्वितीय -भारती सोनी तृतीय -श्यामा स्वर्णकार
बेस्ट श्रृंगार के साथ पूजा थाली- प्रथम -शालिनी चितलांगीया द्वितीय -सुलोचना आलोक सोनी तृतीय -अंजू सोनी
बेस्ट थाली प्रथम -अर्पणा मनीष सोनी,द्वितीय -तारा सोनी,तृतीय -ज्योति दिपक स्वर्णकार
बेस्ट गणपति बाप्पा सजावट प्रथम -शालिनी नरेश सोनी,द्वितीय -आरती सोनी ,तृतीय -सावित्री सोनी
बेस्ट हेयर स्टाइल-प्रथम -सुधा सोनी,द्वितीय -गीता सोनी ,तृतीय -ममता सोनी

बेस्ट ड्रेस-प्रथम -किरण सोनी,द्वितीय -निशा सोनी,तृतीय -नेहा सोनी
बेस्ट श्रृंगार-प्रथम -शुभा मिश्रा,द्वितीय -शिखा सोनी,तृतीय -स्वीटी सोनी
बेस्ट कपल-प्रथम -अल्पना दुबे,द्वितीय -सपना सोनी,तृतीय -रश्मिलता सोनी
बेस्ट सेल्फी-प्रथम -रेणुका सोनी,द्वितीय -नीति सोनी,तृतीय-के संगीता
एवम श्रीमती प्रेमलता आलोक सोनी जी को संयुक्त कार्यक्रम का प्रथम विजेता घोषित किया गया।

सभी विजेताओं को ऑनलाइन प्रशस्तिपत्र वितरित किया गया।ये जानकारी स्वर्णकार युवा क्रांति मंच छत्तीसगढ़ प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री राजेश सोनी द्वारा दिया गया।कार्यक्रम में स्वर्णकार युवा क्रांति मंच छत्तीसगढ़ नारीशक्ति की प्रदेश प्रभारी एवम कार्यक्रम की विशिष्ठ संयोजिका श्रीमती दुर्गा सोनी,व प्रदेश सलाहकार श्रीमति सुषमा सोनी जी उपस्थित रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …