छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर ने दिये वर्षा ऋतु के दौरान क्षतिग्रस्त सड़को, पुल-पुलियों और शासकीय भवनों की जानकारी यथा शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश
समय सीमा की बैठक सम्पन्न
मुंगेली 31 अगस्त 2020// कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष मे साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली । बैठक मे उन्होने विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारियांे से समय सीमा के प्रकरणो के निराकरण के संबंध मे वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि चालू वर्षा ऋतु में अनुमान से अधिक वर्षा हुई है। जिसके कारण सड़को, पुल-पुलियों और शासकीय भवनों की क्षति हुई है। उन्होने क्षतिग्रस्त सड़को, पुल-पुलियों और शासकीय भवनों की जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है । ताकि क्षतिग्रस्त सड़को, पुल-पुलियों और शासकीय भवनों की मरम्मत का कार्य कराया जा सके। इसी तरह उन्होने कहा कि फसल,मकान और पशुओं के भी क्षति हुई है। उन्होने इनका भी आंकलन कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये है। ताकि संबंधितों को मुआवजा राशि दिया जा सके। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने श्रम विभाग की श्रम मित्र योजना के भी समीक्षा की और उन्होने श्रम मित्र नियुक्त हेतु की जा रही कार्यवाही को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि जिला कलेक्टोरेट में बिजली उपलब्ध हेतु एक अलग से विद्युत सबस्टेशन की स्थापना की जाएगी।
इस हेतु विद्युत विभाग के कार्य पालन अभियंता को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने धान खरीदी के पहले बोये गये खरीफ फसलों का रकबा सत्यापन अर्थात् गिरदावली की भी समीक्षा की। उन्होने संबंधित अधिकारियों को किसानों के खेतो मे पहुॅच कर बोये गये फसलो और रकबो का सत्यापन का कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, गोधन न्याय योजना, वन अधिकार पत्रक, कौशल विकास आदि योजनाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, मुंगेली एवं पथरिया अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी और जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।