छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु पीडीएस के बारदानों का होगा उपयोग
कलेक्टर ने दिये जिला खाद्य अधिकारी, सहकारी बैंक और जिला विपरण अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश
मुंगेली // खरीफ विपरण वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के बारदानों का उपयोग किया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जिला खाद्य अधिकारी, सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, जिला विपरण अधिकारी एवं जिला सहकारी केंद्री बैंक के नोडल अधिकारी को संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाकर बारदाने का संग्रहण, परिवहन एवं भण्डारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने की निर्देश दिये। उन्होने उचित मूल्य दुकान संचालन करने वाले समितियों तथा राशन सामग्री वितरण के पश्चात् खाली बारदानों को समिति स्तर पर सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिये है। उन्होने उचित मूल्य दुकानों में राशन सामग्री वितरण उपरांत शेष बारदानों का विक्रय नही करने के लिए जिले के सभी उचित मूल्य दुकान संचालकों को कडे़ निर्देश जारी करने के निर्देश भी दिये है। उन्होने आबंटन अनुरूप बारदाना उपलब्ध नही कराने वाले उचित मूल्य दुकान संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के भी बात कही है।