छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिले के प्रभारी सचिव सुश्री शांडिल्य और कलेक्टर श्री एल्मा पहुॅचें ग्राम चीनू (बालोदी)
निर्मित गोठान का किया औंचक निरीक्षण
मुंगेली // जिले के प्रभारी सचिव सुश्री रीता शांडिल्य अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज मुंगेली पहुॅचे और कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के साथ जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम चीनू बालोदी का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होने ग्राम चीनू बालोदी में टेसुआ नाला के समीप राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरूवा,घुरूवा,बारी के अंतर्गत पशुधन के लिए संरक्षण और संवर्धन के लिए निर्मित गोठान का औंचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने पशुधन को पेयजल, एवं चारा उपलब्ध कराने हेतु निर्मित कोटना (जलपात्र) का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान वर्षा जल से भरा हुआ कोटना देखने पर अपनी नराजगी व्यक्त की और वर्षा जल से भरा हुआ कोटना को खाली कर उसे साफ-सुथरा रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने वर्षा के दौरान निर्मित शेड़ का भी अवलोकन किया और शेड़ की साफ-सफाई पर असंतोष व्यक्त किया। तत्पश्चात् प्रभारी सचिव सुश्री शांडिल्य गोबर विक्रय करने हेतु गोठान पहुॅचे हितग्राहियों से सौजन्य मुलाकात की और हितग्राहियों से गोबर की मात्रा, मूल्य और भुगतान आदि की संबंध में जानकारी प्राप्त की। तदुपरांत उन्होने गोबर से निर्मित वर्मी कम्पोस्ट खाद के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित श्रीराम स्वसहायता समूह की महिलाओं को वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने बताया कि मुंगेली जिले में 175 गोठानों की स्थापना की गई है
। प्रत्येंक गौठान में शेड़ निर्माण के लिए 4 लाख 77 हजार रूपये की राशि की स्वीकृति दी गई है। इस दौरान मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर एवं जनपद पंचायत मुंगेली के सुश्री निकिता मरकाम भी मौजूद थी।