छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर ने किया विकास खण्ड लोरमी के अनेक गांवों का दौरा
धान खरीदी केंद्रो, गिरदावली और खाद भण्डारण एवं विक्रय केंद्र का किया औंचक निरीक्षण
मुंगेली // कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कल 03 सितम्बर को जिले के लोरमी विकास खण्ड के अनेक गांवो का दौरा किया। इस दौरान उन्होने ग्राम नवाडीह में धान खरीदी हेतु निर्मित चबुतरा, ग्राम ढोलगी के खेतों में की जा रही गिरदावली कार्य और खाद भण्डारण एवं विक्रय केंद्र सारधा का औंचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।