Breaking News

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर दिनाँक 05 सितंबर2020 शाम 8:30 तक कि कोरोना अपडेट

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर दिनाँक 05 सितंबर2020 शाम 8:30 तक कि कोरोना अपडेट

तख़तपुर-विश्व में अब तक कुल 26 171112 व्यक्ति संक्रमित हैं अभी तक कुल 865154 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य केंद्र शासित प्रदेश प्रभावित है जिनमें कुल 3107223 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए हैं कुल 84 6392 मरीज सक्रिय है तथा कुल 69561 ब्यक्तियो की मृत्यु हो चुकी है।

      छत्तीसगढ़ की यह है कोरोना रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीसके
परीक्षण हेतु कुल 653608  ब्यक्तियो की मृत्यु हो चुकी है
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेत कुल 653608 सैम्पल जांच किया गया है जिसमे 41806 घनात्मक मरीजों की पहचान की गई जिनमें अब तक कुल 20487 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 20968 मरीज सक्रिय है
आज कुल नए 1172 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई जिला रायपुर से 398, दुर्ग से 155 ,बिलासपुर से 96 बालोद से 69 राजनांदगांव व रायगढ़ से 54-54 जांजगीर चांपा से 46 सूरजपुर से 28 बलरामपुर से 27 महासमुंद व कोडगांव से 25-25 धमतरी से 23 सरगुजा बस्तर से 21- 21 बलौदा बाजार से 20 गरियाबंद से 18 बेमेतरा से 15 कोरियर से 14 कबीरधाम से 13 कांकेर से 12 मुंगेली से 11 नारायणपुर से 10 बिजापुर से 9 गौरेला पेंड्रा मरवाही से 5 , मरीजों की संख्या में उपचार हेतु भर्ती प्रकियस जारी  है।

            आज का यह है रिपोर्ट

आज का पोसिटिव केस 1172,कुल पोसिटिव केस 41806, एक्टिव केस 20968, डिस्चार्ज हुवे 20487,आज  मृत्यु जो हुआ 14 ,कुल मृत्यु की संख्या 351

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …