छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
आज दिनांक – 06.09. 2020 माननीय मुख्यमंत्री जी की आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में मिले निर्देश एवं मार्गदर्शन के बाद आज इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, जिला-मुंगेली श्री पी.एस. एल्मा द्वारा जारी किए हैं कि—
उन्होंने कहा है कि अब केवल गंभीर मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। सामान्य लक्षण वाले मरीजों का ईलाज उनके घर पर ही किया जाएगा ।
परिवार के किसी भी व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर संपूर्ण परिवार को कोरोना पॉजिटिव मानते हुए तत्काल घर पर ही ईलाज शुरू किया जाएगा । ऐसे लोगों को होम आइसोलेशन में रखकर अस्पताल जैसी दवाई-पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।
उक्त आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक जिला-मुंगेली श्री अरविंद कुजूर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला-पंचायत, श्रीमती नुपुर राशि पन्ना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एम.डी. तेंदवे, श्री उत्कर्ष तिवारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री सी.डी. तिर्की उपस्थित थे ।