रतनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता  मोबाईल दुकान से  चोरी हुये 17 नग  मोबाईल सहित 150000 रु  बरामद अपचारी बालक के साथ तीन अपराधियों  को किया गया गिरफ़्तार,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

रतनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता  मोबाईल दुकान से  चोरी हुये 17 नग  मोबाईल सहित 150000 रु  बरामद अपचारी बालक के साथ तीन अपराधियों  को किया गया गिरफ़्तार,

बिलासपुर -थाना तखतपुर क्षेत्र के ग्राम नेवसा  का रविंद्र जो  पेशे से मोबाइल रिपेयरिंग का काम करने घर में करता है जिसके यहां दिनांक 1 /09/,2020 को रात्रि में आवेदक के घर पर नहीं रहने ग्राम  भाड़ी चले जाने से अज्ञा त चोरों के द्वारा उक्त आवेदक का मोबाइल दुकान का छत का प्लाई तोड़कर आवेदक के पास रिपेयरिंग हेतु रखा मोबाइल फोन को चोरी कर ले गए थे ,आवेदक की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोर एवं चोरी गए मोबाइल के संबंध में लगातार पता तलाश किया जा रहा था इसी तारतम्य मैं मुखबिर की सूचना पर संदेही उमेश कश्यप पिता संतोष निवासी नेवासा अविनाश सिंह धीवर उर्फ अर्जुन निवासी   नेवसा परमेश्वर  सूर्यवंशी पिता देवप्रसाद निवासी नेवसाव तथा दो अपचारियो से उक्त चोरी गए मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी के मोबाइल को अपने अपने हिस्से में बैठकर अपने अपने पास रखना बताएं एवं कुल 17 नग एंड्रॉयड स्मार्टफोन कीमत करीब 150000 रुपए का जप्त किया गया आरोपियों तथा अपचारियो द्वारा अपराध सबूत पाए जाने से सबको न्याय रिमांड पर भेजी गई ,उक्त चोरी का खुलासा करने में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …