छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर श्री एल्मा ने की कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं उपचार की समीक्षा,,
समय सीमा की बैठक सम्पन्न
मुंगेली 07 सितम्बर 2020// कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष मे साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली । बैठक में उन्होने कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं उपचार, ईलाज की अनुमति, पात्रता, मरीजो की निगरानी तथा मरीजो द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में राज्य शासन और जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी। बैठक में उन्होने कहा कि जिले में कोरोना से पीड़ि़तों की मदद पहुॅचाने एवं संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी के सहयोग से उल्लेखनीय काम हुआ है। उन्होने कहा कि बिना लक्षण एवं कमलक्षण वाले मरीजो का ईलाज होम आइसोलेशन में रखकर किया जाएगा। इसके लिए उन्होने मरीजो को प्रेरित करने के साथ ही उन्हे आवश्यक सलाह देने की बात कहीं। उन्होने कहा कि ऐसे परिवार में जहां एक-दो लोग कोरोना पाॅजीटिव पाये जाते है, तो उस परिवार के सभी सदस्यों को यथा संभव उसके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को बिना कोरोना जांच के एहतियात के तौर पर प्राॅफिलैक्टिक ड्रग किट दी जाने और किट में कोरोना के रोकथाम के लिए उपलब्ध दवाओं के सेवन के साथ ही एसपीओ के पालन के लिए आवश्यक मार्गदर्शन देने की बात कहीं। उन्होने कहा कि बिना लक्षण वाले और कमलक्षण वाले मरीजो को कौन-कौन सी दवाएं कब लेनी है और क्या एहतियात बरतना है, इसकी भी जानकारी देने के निर्देश दिये । बैठक में उन्होने प्राॅफिलैक्टिक ड्रग किट में दी जाने वाली दवाओं के बारे में भी जानकारी देने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कोरोना पीडित मरीजो के भोजन का बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करने के साथ ही वार्डो एवं टाॅयलेट आदि की नियमित रूप से साफ-सफाई की मानिटरिंग करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कोरोना के ईलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था एवं बेड की उपलब्धता की भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक दवाओं एवं उपकरण की मेडिकल दुकानों में उपलब्धता सुनिश्चित करने और इसकी कालाबाजारी करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कहीं। बैठक में उन्होने कहा कि कोरोना से संक्रमित ऐसे मरीज जिन्हे सांस लेने में तकलीफ हो जिसकी जांच पडताल के लिए सीटी स्केन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने एंटीजन टेस्ट के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, वनमण्डलाधिकारी श्री आर सी दुग्गा, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, मुंगेली एवं पथरिया अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी सभी विकास खण्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्य पालन अधिकारी और नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।