छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
मुख्यमंत्री ने किया गोधन न्याय योजना के मोबाईल एप्प का शुभारंभ
एप्प के माध्यम से आम लोग भी प्राप्त कर सकेंगे जानकारी
गोधन न्याय योजना के तहत तीसरी किस्त के रूप में मुंगेली जिले के हितग्राहियों के खाते में 20 लाख रूपयें की राशि का आॅनलाईन अंतरण
मैदान से गोबर इक्ट्ठा करने वाले लोग भी आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकेंगे
मुंगेली 07 सितम्बर 2020// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना की मोबाईल एप्प का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि अब मोबाईल एप्प के माध्यम से आम लोग भी गोबर खरीदी, राशि की हस्तांतरण, राशि की मात्रा और पंजीकृत हितग्राहियों आदि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगें। उन्होने कहा कि गोधन न्याय योजना, गौपालको और गरीबों के बीच काफी लोक प्रिय हो रहा है। बरसात के बाद गोबर खरीदी में उतरोत्तर वृद्धि होगी। उन्होने कहा कि मैदान से गोबर इक्ट्ठा करने वाले लोग भी आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकेंगे। इस अवसर पर उन्होने मुंगेली जिले के पंजीकृत हितग्राहियों के खाते में आज 20 लाख रूपये की राशि का आॅनलाईन अंतरण किया। इसके लिए मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी तथा पशुपालको से बात-चीत भी की।
मुंगेली जिला कलेक्टोरेट स्थित स्वान कक्ष से मुंगेली जिले के कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, जनपद पंचायत मुंगेेली के मुख्य कार्य पालन अधिकारी सुश्री निकिता मरकाम, चिप्स के तकनिकी अधिकारी सुश्री सोनम तिवारी सहित विभिन्न ग्राम पंचायतो के ग्राम सचिव विडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए। कलेक्टर श्री एल्मा ने बताया कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप गोधन न्याय योजना के का सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। अब प्रत्येंक गोठान में मोबाईल एप्प के माध्यम से गोबर खरीदी की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। गोठान के नोडल अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। उन्होने कहा कि गोबर की खरीदी गोठान समिति द्वारा की जा रही है। गोबर विके्रता से क्रय किये गये गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाया जा रहा है। इस हेतु उन्होने संबंधित नोडल अधिकारी को गोबर खरीदी कार्य का लगातार माॅनीटरिंग करने और वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के लिए सुव्यवस्थित प्रशिक्षण दिया जा रहा है———––————————–———————————————-
छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)