सन फ्लावर इंग्लिश स्कूल भथरी के प्रबंधक ने कराया जरहागांव थाना में शिकायत दर्ज
सन फ्लावर इंग्लिश स्कूल 2008 से अंग्रेजी माध्यम से कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 वी तक कक्षाएं संचालित हो रही है ,,जिसमे सैकड़ो छात्र छात्राये अध्ययन कर रहे है ,शिकायत में बताया गया कि बहुत दिनों से अवांछित तत्वों के द्वारा स्कूल परिसर पर यूरिंग शौचालय, करना,शराब पीकर बॉटल को फेंकना, पर्दा फाड़ना बोर्ड तोड़ना आदि कृत्य किया जा चुका है,हद तब हो गयी जब विद्यालय के अंदर के रूम के छप्पर को तोड़ दिया गया है जब इसकी जानकारी प्रबंधक पी बेनेट को पता लगा तो थाना जरहागांव में अज्ञात ब्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया,शिकायत को संज्ञान में लेते हुवे पुलिस ने भथरी पहुँच कर विद्यालय घटना स्थल की जांच किया साथ ही पड़ोस में रहने वाले लोगों को समझाइश दिया कि इन तरह से हरकत करते यदि कोई पाया गया तो उसके खिलाफ शक्त कार्यवाई किया जाएगा, आस पास के लोगों ने बंदर कुदने का हवाला दे रहे थे ,पर घटना स्थल को देखने से पता लग रहा था कि कोई ब्यक्ति जान बूझकर छप्पर को तोड़ा है ,पुलिस मौके स्थल को जांच कर आगे की कार्यवाई किये जाने की बात कही,
प्रबंधक पी बेनेट ने बताया कि दस वर्षों से स्कूल संचालित किया जा रहा है,कई मर्तबे नुकसान पहुँचाया जा चुका है ,पुनः छप्पर को जानबूझकर तोड़ा गया है ,संदेह के दायरे घटना इस लिए आता है कि गेट से अंदर जाने के रास्ता बंद रहता है केवल ऊपर से पहुँचा जा सकता है ,इस तरह से पहुँचकर घटना का अंजाम दिया गया है तथा उन्होंने कहा कि प्रथम सूचना पुलिस को दिया गया यदि इस तरह घटना घटती है तो
संदेहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ नियमानुसार कार्यवाही कराने हेतु संकोच नही होगा,