
मोटर साइकिल में घूमने का शौक के कारण शहर में घूम घूम कर करता था चोरी ,,4 नग मोटर साइकिल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,,
विलासपुर:-तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना तोरवा क्षेत्र एवं शहर बिलासपुर सरहदी थाना में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना हो रही थी जिसकी पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक निमेश बरैयाके के दिशा निर्देश पर चोरी पर अंकुश लगाने हेतु थाना स्तर पर विशेष टीम गठित कर पतासाजी लगाने का आदेश पर गठित विशेष टीम के लगाया गया कि थाना तोरवा में प्रार्थी डॉ मानसेन्द्र हालदार निवासी गुरुनानक चौक का मोटरसाइकिल हीरो होंडा पैशन प्रो AK 2804 6 दिनांक 4 न/9/2020 को चोरी हो गया जिसके पतासाजी के दौरान मुखबीर की सूचना मिला कि वाहिद खान पिता अयूब खान उम्र 25 वर्ष साकिन रमजानी दरगाह के पास तालापारा थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर के द्वारा हर दिन अलग-अलग मोटरसाइकिल से घूमते देखा गया जिस पर आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर पहले तो पुलिस को गुमराह करते रहा पर बारीकी से पूछताछ पर अपराध करना स्वीकार करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों में चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर आया जिसे कब्जे पुलिस लिया गया जिससे धारा 379,41(1-4) के तहत कार्यवाही किया गया
कार्रवाई में प्रधान आरक्षक शोमित कुमार केवट आरक्षण अविनाश कश्यप, सत्य कुमार पाटले एवं रौनक पांडेय का विशेष भूमिका रही
ISB24NEWS Online News Portal

