कलेक्टर ने दिये निर्माणाधीन कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश

स्वीकृत कार्यो को 15 अक्टूबर तक हर हाल में प्रारंभ करने के निर्देश
निर्माण विभाग के अधिकारियों से निर्माण कार्यो के संबंध मे प्राप्त की वन-टू-वन जानकारी
मुंगेली 11 सितंबर 2020// कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण कार्यो की वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की। बैठक मे उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा आम जनता की भलाई के लिए निर्माण कार्यो की स्वीकृति दी जाती है। निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूरा होने पर ही निर्माण कार्यो का लाभ आम-जनता को तत्काल प्राप्त होता है, तभी निर्माण कार्यो की सार्थकता सिद्ध होती है। इसे ध्यान मे रखते हुए उन्होने निर्माणाधीन निर्माण कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये।
बैठक मे कलेक्टर श्री एल्मा ने स्वीकृत कार्यो के भी जानकारी प्राप्त की और उन्होने स्वीकृत कार्यो की हर हाल में 15 अक्टूबर तक प्रारंभ करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने लोक निर्माण विभाग के कार्य पालन अभियंता श्री एच. अहिरवार से लोक निर्माण विभाग मे स्वीकृत, निर्मित और निर्माणाधीन सड़क एवं भवन निर्माण कार्यो की एक-एक बिन्दुओ की जानकारी प्राप्त की । बैठक में उन्होने मुंगेली बायपास निर्माण की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और बायपास निर्माण कार्य को यथा शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने अन्य स्वीकृत निर्माण कार्यो को 15 अक्टूबर से प्रारंभ करने के निर्देश दिये। इसी तारतम्य में उन्होने शिक्षा विभाग, आरईएस,पीएचई, एडीबी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की निर्माणाधीन कार्यो कोयथा शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर आदिवासी विकास विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त सुश्री शिल्पा साय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी.भारद्वाज और ग्रामीण विकास विभाग के कार्य पालन अभियंता श्री पी.के. शर्मा सहित संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।