तलवार लहराते लाठी से प्राण घातक हमलावर पुलिस के गिरफ्त में

छग ब्यूरो चीफ      पी बेनेट

 गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते तलवार एवं लाठी से प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी एवं 2 विधि से संघर्ष रत बालक सरकंडा पुलिस की गिरफ्त मे

दिनांक 09 सितम्बर 2020 को हुई                                    थी वारदात
#मLआरोपी एवं विधि से संघर्ष रत बालक से घटना में प्रयुक्त तलवार एवं लाठी किया गया जप्त##

बिलासपुर:–   9 सितम्बर 2020 को रात करीब 08:00 बजे प्रार्थी नरोत्तम पटेल पिता शिवदयाल पटेल 26 वर्ष विष्वकर्मा चौक चिंगराजपारा , राजकिशोर नगर से काम करके पैदल घर वापस जा रहा था कि चिंगराजपारा स्कूल चौक रिकण्डो बस्ती के पास सड़क में प्रार्थी के भाई नरेंद्र पटेल को विधि से संघर्ष रत बालक गाली गलोच कर लाठी से मारपीट कर रहा था , वही पर सुरेश चंद्राकर भी साथ मे था जो बीच बचाव कर रहा था जब प्रार्थी वहा पहुचा तो आरोपी धीरेन्द्र उर्फ टिंकू वैष्णव पिता फूलदास वैष्णव 19 साल राजकिशोर नगर हर्ष श्रृंगार कॉलोनी थाना सरकंडा, अपने साथी 2 विधि से संघर्ष रत बालक के साथ मिलकर प्रार्थी के भाई नरेंद्र पटेल को लाठी से मारपीट कर रहे थे जब सुरेश चंद्राकर बीच बचाव करने लगा तो विधि से संघर्ष बालक तलवार लेकर सुरेश चंद्राकर पर वार किया तो सुरेश चंद्राकर ने तलवार खीचकर फेक दिया जब प्रार्थी बीच बचाव करने गया तो उस पर लाठी से सिर पर प्राणघातक हमला किया सुरेश चंद्राकर को भी तलवार से बाये हाथ की कलाई मे चोट लगी है तथा नरेंद्र पटेल को भी मारपीट से चोट लगी है रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में धारा 294,323,307,34 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट केतहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी एवं विधि से संघर्ष रत बालक की पतासाजी शुरू की गई दौरान विवेचना आरोपी धीरेन्द्र उर्फ टिंकू वैष्णव पिता फूलदास वैष्णव 19 साल राजकिशोर नगर हर्ष श्रृंगार कॉलोनी थाना सरकंडा, एवं उसके साथी 2 विधि से संघर्ष रत बालक को हिरासत मैं लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी एवं विधि से संघर्ष रत बालक के कब्जे से अपराध मे प्रयुक्त तलवार एवं लाठी जप्त किया गया आरोपी विधि से संघर्ष रत बालक को गिरफ्तार किया न्यायालय पेश किया गया है
आरोपी की गिरफ्तारी एवं संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री ललिता मेहर ,उप निरीक्षक सुमेंन्द्र खरे ,सहायक उपनिरीक्षक जितेश सिंह ,आरक्षक आशीष राठौर, प्रमोद सिंह, बलबीर सिंह, सोनू पाल , राकेश यादव, लगन खांडेकर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …