छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
गिरधौना के 6 वर्षीय बालक की सर्प काटने से हुआ अकाल मौत
ग्राम गिरधौना के एक श्रीवास परिवार में पहाड़ टूट पड़ा उस परिवार के लाल को सर्प ने छीन लिया तख़तपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 वर्षीय बालक देवकुमार पिता किशोर कुमार श्रीवास की मौत सर्प काटने से हुआ है बताया गया कि बालक अपने घर के बाड़ी में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था तभी जहरीला साँप टकना के पास बच्चे को सर्प ने काट डाला छवि ने बताया कि ईश्वर साहू मौके पर जा कर देखा तो बालक के दाएं पैर को सांप काट लिया है उस समय लगभग 6:30 हुआ रहा होगा तुरंत बालक ने अपने दादा को रोते चिल्लाते बताया कि साँप काट दिया तब घर मे हल्ला होना चालू होगया ,उसके बाद 108 वाहन को बुलवाया गया शायद विलंब हो जाने के कारण बालक के सांसे थम चुकी थी उसे स्वास्थ्य केंद्र लाया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया उसके बाद पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम कराया गया तत्पश्चात शव को परिजन को सौपा गया।