
बिलासपुर:-पुलिस सेे मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली में रहने वाले एक परिवार का नाबालिक लड़की की तबियत पिछले कुछ दिनों से खराब थी, जिसका इलाज अस्पताल में कराने के बजाय अंधविश्वास के चक्कर में पड़ गया उनके परिवार वाले बलौदा के एक तांत्रिक के पास लेकर गया कुछ दिनों तक का इलाज तांत्रिक ने उसे झांसा दिया कि यहां उसका इलाज होना मुश्किल है इसलिए इसका झाड़-फूंक कराने के लिए लूतरा ले जाना पड़ेगा , परिवार जन लेजाकर लुतरा में किराए के मकान में रहने लगे, तांत्रिक तांत्रिक शाकिर अंसारी बाबा उर्फ छब्बू मौलवी घर जाकर झाड़-फूंक का तमाशा करता रहा उसने किशोरी को एक कमरे में ले जाकर उसके साथ अनाचार किया और उसे धमकाया भी कुुुछह दिन तक यह सिलसिला जारी रहा ,लेकिन ढोंगी की हरकतों से तंग आकर पीड़ित ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस के पास कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 596 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध कायम कर लिया है
बाबा निकला भक्षक
जिस बाबा को पीड़िता के परिजन देवता की तरह पूजते थे उनकी हर कही बातों पर विश्वास रखते थे, जब लड़की के झाड़ फूंक करते थे तब उनके परिजन चौखट पर खड़े खड़े इंतजार किया करते थे, और उन्हें लगता था कि उनके बेटी को अच्छे से झाड़ फूंक कर ठीक किया जा रहा है पर क्या मालूम उनके नियत में खोट है और उसके बेटी के साथ अत्याचार किया जा रहा है पर पाप का घड़ा भर गया बाबा ढोंगी का पाप निकल कर सामने आया तब परिजनों का मानो पैरों तले जमीन खिसक गई,
उसके 10 साल के बेटे का भी बाबा करता था इलाज
उसके बेटे के लिए झाड़-फूंक के लिए केवल 10 मिनट लगता था और लड़की के झाड़फूंक के दौरान कमरे में ले जाकर घंटों बिताया करता था और इसी दौरान लड़की के साथ अश्लील हरकत करने के साथ हवस का शिकार बनाया करता था जिसका शंका परिजनों को होने लगी थी पीड़िता बाबा के हरकत से तंग आकर परिजनों को आपबीती बताई तब परिजनों ने इनकी शिकायत थाना में दर्ज कराया तत्पश्चात पुलिस संज्ञान लेते हुए आरोपी को पकड़ कर धारा 376 , 506 अपराध पंजीबद्ध कर लिया है,,तथा बाबा द्वारा इतने दिनों के कुंडली निकालने में पुलिस जुटी हुई है