
बाढ़ प्रभावितों को अब तक राहत राशि का वितरण नही होने पर बिफरे कलेक्टर
कलेक्टर ने महत्वपूर्ण विभागों की बैठक लेकर प्राप्त की समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में वन-टू-वन जानकारी
मुंगेली 14 सितंबर 2020// कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर साप्ताहिक समय सीमा के प्रकरणो के निराकरण के संबंध मे वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने विगत माह हुए बारिश से जनहानि, पशुहानि, मकान एवं फसलक्षति के प्रकरणों के संबंध में वितरित की गई राहत राशि की समीक्षा की। उन्होने कहा कि जिले में 10 जन हानि, 50 पशु हानि एवं 952 मकान क्षति और 1 हजार 146 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल क्षति हुई है। राज्य शासन द्वारा प्रभावित संबंधितों को मुआवजा राशि प्रदान कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में राहत राशि उपलब्ध कराई गई है। लेकिन अब तक संबंधितों को राहत राशि का वितरण नही किया गया, जिस पर उन्होने अपनी गहरी नराजगी व्यक्त की और राहत राशि का वितरण यथा शीघ्र करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) क्षेत्र के लोगों के विस्थापन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने लोगों के विस्थापन के लिए भूमि चिहान्कित करने के लिए लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये
। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि राजस्व और कृषि विभाग के मैदानी अमलों द्वारा किसानों के खेतो में पहुॅचकर युद्धस्तर पर गिरदावली का कार्य किया जा रहा है। जिले में अब तक 94.54 प्रतिशत गिरदावली का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस पर उन्होने अपना संतोष व्यक्त किया। इसी तरह उन्होने समर्थन मूल्य पर धान विक्रय हेतु कृषकों के पंजीयन के संबंध में जानकारी प्राप्त किया और धान विक्रय करने वाले अधिक से अधिक नए किसानो का पंजीयन करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरूवा,घुरूवा बारी के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने इन योजनाओं के तहत निर्मित गोठानों में शेड़ निर्माण और वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने विद्युत विभाग में लंबित कार्यो की जानकारी प्राप्त की और जिले के 13 किसानों के खेतो में लगाई जाने वाली लंबित ट्रांसफार्मर के प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश दिये
। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने जिले में किसानों के लिए यूरिया खाद की उपलब्धता की समीक्षा की और डबल लाॅक, सिंगल लाॅक और सहकारी समितियों में रासायनिक खाद यूरिया भंडारित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, खाद्य, सहकारिता, मार्कफेड़ नागरिक आपूर्ति निगम, विद्युत, स्वास्थ्य और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।