
कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु सभी प्रकार के उपाय सुनिश्चित की जाए:- कलेक्टर श्री एल्म
मुंगेली 14 सितंबर 2020// कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा के बैठक सम्पन्न हुई। साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में महत्वपूर्ण विभागों के ही जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर पी एस एल्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक से कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं उपचार, ईलाज की अनुमति, पात्रता, मरीजो की निगरानी तथा मरीजो द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होने कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु सभी प्रकार के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने बिना लक्षण वाले और कम लक्षण वाले मरीजो को कौन-कौन सी दवाएं कब लेनी है और क्या एहतियात बरतना है, इसकी जानकारी मरीजो को देने के निर्देश दिये । इसी तरह उन्होने प्राॅफिलैक्टिक ड्रग किट में दी जाने वाली दवाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
बैठक में उन्होने एंटीजन टेस्ट, आरटीपीसीआर एवं टूनाट में प्राप्त मरीजो की संख्या, कोविड-19 अस्पताल में भर्ती मरीजो की आॅक्सीजन जांच, आॅक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता और होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजो, नियंत्रण कक्ष कोरोना के ईलाज के लिए पर्याप्त बेड की उपलब्धता आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इसी तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना एंटीजन जांच हेतु जिला चिकित्सालय मुंगेली, जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी, पथरिया, सरगांव और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगेली में एंटीजन जांच केंद्र की स्थापना की गई है। जहां रेपिड़ एंटिजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में 13 सितम्बर तक 740 पाॅजिटिव मरीज पाए गए है। जिनमें से अब तक 342 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया है। उन्होने बताया कि 243 पाॅजिटिव मरीजो को होम आईसोलेशन किया गया है। डाॅक्टरो द्वारा उनसे निर्मित संपर्क किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित 100 बिस्तर डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल में 82 बिस्तर युक्त सामान्य वार्ड, 8 बिस्तर युक्त एच.डी.यू. वार्ड और 10 बिस्तर युक्त आई सी. यू. वार्ड बनाये गये है। इनमें से सामान्य वार्ड में अब तक 22 मरीजो की भर्ती की गई है। शेष सभी वार्ड को रिक्त होने की बात कही है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, खाद्य, सहकारिता, मार्कफेड़ नागरिक आपूर्ति निगम, विद्युत, स्वास्थ्य और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।