छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
नाबालिग लड़की को फोन कॉल कर परेशान करने एवं पूछने पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने वाला फरार आरोपी तथा सरकंडा पुलिस के हत्थे
विगत 1 साल 8 माह से आरोपी था फरार लगातार की जा रही थी आरोपी की पतासाजी
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश
बिलासपुर:-पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05 दिसंबर 2018 को नाबालिग पीड़िता के पिता द्वारा थाना सरकंडा में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि मोबाइल नंबर 7400530219 के धारक द्वारा पीड़िता के पिता के मोबाइल नंबर पर कॉल कर परेशान कर रहा था नाम पूछने पर नाम नही बता रहा था तथा प्रार्थी की नाबालिग पुत्री के बारे मे अश्लील बातें करता है तथा मना करने पर जान से मारने की धमकी एवं नाबालिग को किडनैप करने की धमकी देता है रिपोर्ट पर धारा 507,354 घ भारतीय दंड विधान के तहत मामला आरोपी के विरुद्ध दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी विवेचना दौरान जानकारी हुई उक्त नंबर दिनेश उर्फ साई मुदलियार पिता जी के मुदलियार 28साल निवासी तोरवा रेलवे पम्प हाउस के पास तोरवा , वर्तमान पता छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन के पीछे रेलवे क्वार्टर 444/36A थाना कंडिबरा जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश का है तथा पीड़ित नाबालिग से पूछताछ पर भी आरोपी साई मुदलियार द्वारा ही कॉल कर स्मृति वन के पास बुलाकर छेड़छाड़ करना बतायी जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 507, 354 घ , 354 भादवि 7,8 पॉक्सो एक्ट की कार्यवाही की जाकर न्यायालय पेश किया गया है
आरोपी की गिरफ्तारी एवं संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री ललिता मेहर , सहायक उप निरीक्षक शरद सिंह , सहायक उप निरीक्षक जितेश चंद्र सिंह, आरक्षक प्रमोद सिंह, बलवीर सिंह , आशीष राठौर, देवेंद्र दुबे , लगन खांडेकर ,की महत्वपूर्ण भूमिका रही