छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
तख़तपुर नगर के हर गली बना रेत गिट्टी का ढेर, किसी को भी नही है आम जनता का ख्याल
नगर पालिका तख़तपुर के मेन रोड के साथ गली मोहल्ले में भी रेत गिट्टी का ढेर लगा हुआ है,इधर डिवाईडर बनने के कारण धूल धक्कड़ से लोग परेशान,यदि किसी को दमा हो तो , रोड में चलना मुश्किल ,,जब वहां से पार हो जाये तो किसी गली में भी प्रवेश करना मुश्किल जगह जगह रेत गिट्टी से रास्ता के साथ नाली जाम हो जाता है आवास बनाने के नाम से मटेरियल आम रास्ते मे गिरा देते है, चाहे कोई भी हो हर किसी को अपने काम से मतलब होता है,, पर राह ने चलने वाले लोगो को परेशानी उठाना पड़ जाता है ,यदि कोई बाहर से तख़तपुर में आजाता है और उन्हें उस रास्ता से गुजरना पड़ जाए तो गोल गोल घूमता रहता कहिबे बाइक,सायकल पार का नही सकते बस तख़तपुर को कोसते हुवे चले जाते है
वार्ड 6 के पार्षद बिहारी देवांगन:-
पार्षद बिहारी देवांगन का कहना है कि सभी को आवास मिला है उन्हें बरसात के पहले पूरा करना है चुकी लोगो के पास जगह नही होने के कारण सभी रेती गिट्टी को रोड में रखना पड़ता है जिसके कारण से जाम ही जाता है।
सही नही हो पा रहा है ब्यवस्था, का परवा नहीं किसी को:- अनेक वार्ड में इस तरह से परेशानी देखने को मिल रहा है जब वार्ड 6 को देखा गया तो होलिका चौक से इधर मंदिर तक पूरे रेत गिट्टी के भरमार है नाली जाम हो जाता है थोड़ा सा पानी गिरने पर नाली से बाहर गली में बाढ़ आ जाती है ये हाल तख़तपुर का ,सभी अपना अपना काम करा रहे है पर कोई नही सोचता जरा ब्यवस्थित कर दिया जाए आने जाने के लिए रास्ता बना दिया जाय पर ,सब एक दूसरे के मुंह ताकते रहते है, जान बूझ कर रोड में बिखरा हुआ छोड़े रहते है चाहे तो ब्यवस्थित किया जा सकता है, जब वार्ड 6 के कुछ लोगों से पूछा गया तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इतना ही नही कोई ब्यवसायिक यदि ठेला पार करना चाहे तो उसके लिए पहाड़ जैसे हो जाता है हालात ऐसे हो जाता है कि सायकल को सिर में उठाना पड़ जाता है,,
इसमें सीधा लापरवाही दिखाई पड़ रहा है यदि लोग चाहे तो आने जाने के लिए रास्ता बनाया जा सकता है पर वही सोच है ,मुझे क्या करना,,