प्रमुख सचिव शिक्षा डाॅ. आलोक शुक्ला ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय दाउपारा मुंगेली का किया औचक निरिक्षण*

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

*प्रमुख सचिव शिक्षा डाॅ. आलोक शुक्ला ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय दाउपारा मुंगेली का किया औचक निरिक्षण*

*उत्कृष्ट विद्यालय के संचालन के संबंध में दिए दिशानिर्देश*

मुंगेली 16 सितम्बर 2020// प्रमुख सचिव शिक्षा डाॅ. आलोक शुक्ला ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय दाउपारा मुंगेली का औचक निरिक्षण किया। उन्होने उत्कृष्ट विद्यालय के बेहतर संचालन तथा व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों को शैक्षिणिक वातावरण, गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा एवं अधोसंरचना का लाभ मिले , इसके लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। डाॅ. शुक्ला ने स्कूल के संचालन से संबंधित सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करने निदेश दिये। इस दौरान दाउपारा स्थित रेस्ट हाउस में आर्किटेक्ट शशांक निगम ने उत्कृष्ट विद्यालय में होने वाली सुविधाओं रसायन, भौतिकी, जीवविज्ञान लैब, लाईब्ररी आदि के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया। इस दौरान उन्होने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कक्षा 10 वीं की छात्रा प्रज्ञा कश्यप और कक्षा 12 वीं का छात्र टिकेश वैष्णव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर कलेक्टर श्री पी. एस एल्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, राज्य परियोजना कार्यालय संमग्र शिक्षा के सहायक संचालक डाॅ. एम. सुधीश, शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री राम सिंह चैहान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी भारद्वाज, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला संमन्वयक श्री वाचस्पिति सिह, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता श्री पी.के शर्मा, प्रचार्य श्री आई. पी. यादव, सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सरगांव क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर महिला से स्नैचिंग करने वाले आरोपीगण पुलिस के गिरफ्त में

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट सरगांव क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर महिला से स्नैचिंग करने …