छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
नाला में फंसे ट्रक मिला ,,ट्रक के अंदर में मवेशियों को देखकर रह गए भौचक्का,,
मुुंगेली-पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केपी चंदेल एवं एसडीओपी तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में दिनांक 17 /09/ 2020 को मुखबिर की सूचना पर पंडरिया मुंगेली रोड ग्राम दाबो के पास रोड किनारे नाला में फंसा ट्रक क्रमांक सी जी और 04 एम एम आर 7892 खड़ी थी, जिसमें 19 नग भैंसा 5 नग भैंसी कुल 24 नग मवेशी ट्रक में भरा हुआ मिला ट्रक में ट्रक चालक को आसपास तलाश किया नहीं मिले मौके पर पंचनामा जप्ती कार्यवाही कर धारा 279,429 भादवी 11(1) घ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 एवं 4,6 ,10,पशु कृषक अधिनियम छत्तीसगढ़ 2004 कायम कर इस आर राजपूत के द्वारा किया गया जप्त ट्रक कीमत ₹15 लाख रु एवं मवेशियो की कीमत करीब 150000 रु है कार्यवाही में बी आर साहू ,सीता राम बर्मन भेषक पांडेकर अमरनाथ नेताम प्रकाश शुक्ला का योगदान सराहनीय रहा