Breaking News

अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा खपाए जाने के प्रयास में आरोपी , पुलिस की गिरफ्त में*

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा खपाए जाने के प्रयास में आरोपी मस्तूरी पुलिस की गिरफ्त में*

*उड़ीसा से तस्करी कर मस्तूरी क्षेत्र में गांजा खपाए जाने का प्रयास*

*एक आरोपी 1 नग बाइक तथा 5                                किलो गांजा बरामद*

*जप्त मादक पदार्थ का मूल्य 35000 तथा बाइक समेत कुल 70000 की संपत्ति जप्त*

*पूछताछ कर अन्य तस्करों के खिलाफ भी जुटाई जा रही जानकारी*

*बिलासपुर:– मस्तूरी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उड़ीसा से दो पहिया वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर क्षेत्र में खपाए जाने के प्रयास में है सूचना को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री संजय ध्रुव तथा उप पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निमिषा पांडेय को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह के द्वारा पुलिस टीम का गठन कर तत्काल टीम को नाकाबंदी के लिए रवाना किया गया।टीम नाकेबंदी पर मुस्तैद हो कर मानाडेरा मल्हार मार्ग पर नजर रखे हुए थी इस दौरान शाम 05.00 से 06.00 बजे के बीच एक व्यक्ति सन्दिग्ध अवस्था मे दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर हड़बड़ा गया तथा उसकी सन्दिग्ध आचरण को देखते हुए पुलिस द्वारा उसे रोका गया जो अपने पास एक बैग रखे हुए था बैग खुलवाने पर 5 खाकी पैकेट में अवैध मादक पदार्थ रखा हुआ था जिस सम्बन्ध में पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम रामाधार भानु पिता बग्गा उर्फ बखला भानु निवासी मल्हार बताया तथा मादक पदार्थ के सम्बन्ध में कोई दस्तावेज नही होना बताया। अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करी करने के प्रयास में मस्तूरी पुलिस टीम के द्वारा मौके से रामाधार भानु को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे *5 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 35000 रुपये तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हौंडा शाइन CG 10 AV 8264 जप्त समेत कुल 70000 रुपये की सम्पत्ती जप्त की गई*।आरोपी का कृत्य 20 ख नारकोटिक्स अधिनियम का पाए जाने से प्रकरण में अपराध क्रमांक 382/2020 धारा 20 ख नारकोटिक्स अधिनियम पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह एवम सहायक उप निरीक्षक हेमसागर पटेल,प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत, आरक्षक मिथलेश सोनी, कमलेश शर्मा, अफाक खान, योगेंद्र खुटे,संतोष पाटले,वीरेंद्र राठौर की सराहनीय भूमिका रही

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …