Breaking News

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मार्गदर्शन ने यातायात में आई कसावट,,

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
*यातायात पुलिस की विशेष अभियान एवं यातायत व्यवस्था*
*पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल  के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र पांडेय द्वारा प्रातः से ही यातायात पुलिस के पांचों थानों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विशेष अभियान चलाया जा कर शहर यातायात व्यवस्था को औऱ अधिक सुदृण किया जाए ।*

*विशेष अभियान के तहत समस्त पाचो थाने के अधिकारीयो द्वारा शहर के मुख्य चौक चौराहो पर चेकिंग अभियान के अंतर्गत मोटर विकल्स एक्ट में कार्यवाही किया गया ।*

*कार्यवाही में तीन सवारी वहां चलते वाहन चालक, सिग्नल जम्पिंग, रंगसाइड वाहन चलना,बिना लाइसेंस, बिना बीमा, रजेस्टेशन प्रमाणपत्र ना होना, बिना नंबर प्लेट, ध्वनि प्रदूषण वाहन, फोरविलर में वाहन चलाते सितबेल्ट ना लगाना, कर के सीसे का पारदर्शी ना होना इत्यादि पर पर प्रेस विज्ञप्ति लिखे जाने तक कुल 180 वाहनों प्रशमन शुल्क की कार्यवाही किया गया ।*

*इसी तरह कर लिफ्टर क्रेन एवं मोटरसाइकल क्रेन द्वारा शहर के व्यस्तम मार्गो पर सतत पट्रोलिंग किया करते हुए नोपर्किंग से कार व मोटरसाइकल लिफ्ट की कार्यवाही किया गया ।*

*यातायात की अन्य पट्रोलिंग द्वारा लाऊड हेलर की मदद से मुख्य मार्गो पर यातायात व्यवस्था बनाते रहे व आम जानता को सोशल डिशटेन्स एवं मास्क पहनने हेतु जागरूप किया जाता रहा

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …