
निकाय में गुंडागर्दी एवं दलगत भेदभाव के विरुद्ध भाजपा पार्षदों ने खोला मोर्चा*
*नगर पालिका में बैठे धरने पर*
तखतपुर :- नगर पालिका परिषद की कार्यालयीन अव्यवस्था से क्षुब्ध होकर भाजपा पार्षदों ने अध्यक्ष पति के द्वारा कार्यालय कर्मचारी से की गई मारपीट, गुंडागर्दी के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं नगर विकास के अन्य मुद्दे को लेकर आज कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष पति के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने तथा कार्यालय में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग किया गया। भाजपा के वरिष्ठ पार्षद श्री ईश्वर देवांगन के नेतृत्व में सभी भाजपा पार्षदों के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार्यालय नगर पालिका तखतपुर में अवैध कार्य संपादित करने हेतु अध्यक्ष पति की गुंडागर्दी चरम पर है जनहित से जुड़े समस्त कार्य लगातार बाधित किया जा रहा है
आवास की भुगतान की मनमाफिक सूची ना होने पर दस्तावेज फाड़ने आवाज शाखा में नियुक्त कर्मचारी के साथ मारपीट करने तथा असामाजिक तत्वों को मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा बढ़ावा दिए जाने का आरोप लगाया है इसी प्रकार आवास शाखा में असामाजिक तत्वों का निरंतर डेरा लगे रहते हैं देर रात तक कार्यालय में बैठकर आवास नस्ती में छेड़छाड़ कर हितग्राहियो का भयादोहन करना आम बात हो गई है, हितग्राहियों को प्राथमिकता के आधार पर भुगतान नहीं किया जाना 14 एवं 15 वे वित्त आयोग से प्राप्त राशि से भाजपा वार्डो के विकास कार्य सम्मिलित नहीं करना, महीनों से स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं किया जाना, लाइट की वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार नहीं करना नगर में व्याप्त भीषण जल संकट की उपेक्षा करना खपरी पंप हाउस के प्रति लापरवाही बरतना, क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का मरम्मत नही होना नगर एवं वार्ड में पेयजल आपूर्ति हेतु स्वीकृत बोर खनन का कार्य नहीं कराया जाना नगर की सफाई व्यवस्था वार्ड क्रमांक 5 स्थित ओवरहेड टैंक जलापूर्ति प्रारंभ करने, मवेशी बाजार में अवैध वसूली बंद करने आदि विषयों को लेकर के विपक्ष के सभी भाजपा पार्षदों के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया गया जिसे मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती शीतल चंद्र चंद्रवंशी के लिखित आश्वासन पर स्थगित किया गया है 1 सप्ताह के भीतर उचित कार्रवाई नहीं होने की दिशा में स्थगित धरना पुनः कार्यालय परिसर से मैं आयोजित किया जाएगा. धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ पार्षद ईश्वर देवांगन, शिव देवांगन, नैनलाल साहू, कोमल ठाकुर, प्रतिभा काशी देवांगन, अमरीका साहू, पुष्पलता रात्रे के अतिरिक्त नगर वासी उपस्थित रहे