छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, लाखो के बंदरबाट का आरोप लगाते कलेक्टर से की जांच की मांग..
मुंगेली// कंतेली के ग्रामीणों ने गांव में निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है वही उन्होंने जांच की मांग को लेकर कलेक्टर पी एस एल्मा को ज्ञापन सौंपा है।ग्राम कंतेली के ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच लक्ष्मी बेलदार, सचिव नर्मदा सिंह राजपूत और रोजगार सहायक रामलोचन यादव के द्वारा ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यो के नाम पर अनियमितता बरती गई है और शासन को लाखो का चुना लगाते बंदरबाट किया गया है।
ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने सरपंच लक्ष्मी बेलदार, सचिव नर्मदा सिंह राजपूत, रोजगार सहायक रामलोचन यादव के खिलाफ शिकायत करते हुए बताया कि गौठान में बांस बल्ली को सरपंच, सचिव के द्वारा बेच दिया गया है। यही नहीं उपसरपंच एवं पंचों को बिना सूचना दिए बाजार की नीलामी करा दी गई है। उन्होंने बताया गांव में गोधन न्याय योजना कार्यक्रम में उदासीनता बरती जा रही है। पंचायत की बैठक स्थगित होने के बाद भी राशि आहरित कर ली गई। गांव में राजा तालाब गहरीकरण एवं पचरी निर्माण नहीं होने के बाद भी भुगतान किया गया है। धान खरीदी केंद्र के चबूतरा निर्माण में 35 मजदूर कार्य करते थे परंतु वहां पर 100 मजदूरों को भुगतान किया गया। सन 2019 में तालाब गहरीकरण मोहपाड़ नाला निर्माण किया गया इसमें 13 सप्ताह कार्य हुआ था। इसमें छह सप्ताह की मजदूरी का भुगतान किया गया शेष सात सप्ताह की शेष है। इसमें 20 लोग कभी कार्य में नहीं गए थे उनके खाते में आठ हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक फर्जी मास्टर रोल भरा गया है। वहीं सात सप्ताह की राशि दिलाने की मांग उपसरपंच, पंच सहित ग्रामीणों ने किया।
फिलहाल मामले की जानकारी तो ग्रामीणों दे दी है मगर जिला कलेक्टर द्वारा जांच के बाद मनमानी करते सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर क्या कार्रवाई की जाती है यह देखने वाली बात होगी।