Breaking News

चाकू से हत्या करने में प्रयास के फरार आरोपी गिरफ्तार

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

चाकू से हत्या करने में प्रयास के फरार आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर:-पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 14/09 / 2020 के प्रार्थी सागर सिंह पिता जगदीश सिंह उम्र 21 वर्ष साकिन पुष्प वाटिका गार्डन के सामने दीपिका जिला कोरबा हामू पंथी थाना सिपत बिलासपुर जो कोल बिजनेस एवं पधी सीपत में फार्म हाउस का देखरेख करता है जो दिनांक 14 /9/20 20 को अपने दोस्त रोशन चंद्राकर, सृजन शर्मा, आशीष मिश्रा ,धीरज शुक्ला के साथ कपड़ा लेने आए थे रात्रि करीबन 8:00 बजे स्पाईकर शोरूम नटराज होटल के सामने अग्रसेन चौक के पास थाना सिविल लाइन बिलासपुर के पास पहुंचा था कि उसी समय अभिषेक बाकरे और सिद्धार्थ शर्मा दोनों प्रार्थी के पास गए और बोले तुम्हारे दोस्त का उधारी पैसे लिए थे उससे तुम लोग मांगते हो कहते हुए मां बहन का गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर अनिमेष बकरे ने अपने पास रखे धारदार लोहे का चाकू से हत्या करने के नियत से प्रार्थी के सीने में वार किया जिसे हाथ में रोक कर भागने लगा फिर दौडा कर अनिमेष बकरे के द्वारा धारदार हथियार से प्रार्थी कूल्हे के पास दो तीन बार मार कर घायल कर दिया और आरोपी सिद्धार्थ शर्मा के द्वारा भी हत्या करने की नियत से प्रार्थी के बाएं भुजा के पास मारा जिस से खून निकल रहा था पीड़िता के गंभीर चोट आई अपराध कायमी बात मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी घुरु अमीरी में अपने दोस्त के घर में छुपने के सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर अति, पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन आरएन यादव हेम के मार्गदर्शन पर आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी डीएसपी सृष्टि चंद्राकर के साथ हमराह टीम के द्वारा घुरु अमीरी में घेराबंदी कर फरार आरोपी अनिमेष बाकरे ,सिद्धार्थ शर्मा को धारा 294,506,307,34 भादवी 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत्वगिरफ्तार किया गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डीएसपी सृष्टि चंद्राकर मनोज पटेल, मोहन साहू चंद्रकांता डहरिया ,निर्मल सिंह नितेश सिंह, टकेश साव, आशीष जलेश्वर ,अखिलेश पारकर की विशेष भूमिका रही

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …