Breaking News

IPL सट्टेबाजो में मची खलबली,,पुलिस की लगातार बड़ी कार्यवाही,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

सिविल लाइन पुलिस द्वारा IPL सटोरियोंके खिलाफ लगतार दुसरी बार बड़ी कार्यवाही
साइबर क्राइम के रहा विशेष सहयोग,
राजस्थल रॉयल ब किंग्स इलेवन पंजाब में लगा रहे थे दांव,,,,,
बिलासपुर:-थाना सिविल लाइन क्षेत्र में आईपीएल सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी जिस पर अंकुश लगाने के लिए एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार एएसपी शहर उमेश कश्यप सिविल लाइंन सी एसपी आर एन यादव साइबर सेल के नोडल अधिकारी सीएसपी कोतवाली निमेष बैरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्र.उप पुलिस अधीक्षक सृष्टि चंद्राकर के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान के साथ उप निरीक्षक मोहन भारद्वाज एवं टीम को अवैध रूप से आईपीएल सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सूचना के आधार पर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया सूचना के आधार पर दिनांक 27 /9/2000 को सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर मुख्य सट्टा बाज एवं उनके अन्य साथियो को सिविन लेने क्षेत्र के शुभम बिहार के नंद कुमार कश्यप के मकान के छत में आईपीएल मैच में रन बाल रुपये पैसेंक दाव लगाकर सट्टा नामक हरजीत काखेल खेला रहे थे नादकुमार कश्यप के मकान के ऊपर छत रहे थे नंद कुमार कश्यप के मकान के ऊपर छत पर चार व्यक्ति जिनसे पूछताछ पर अपना अपना नाम शैलेश कुमार कश्यप पिता रामशरण कश्यप उम्र 44 साल निवासी गोड़पारा ,रुपेश खोबरागडे पिता राजू खोबरागडे उम्र 32 साल निवासी पंचशील कालोनी यदुनंदन नगर तिफरा शिरगिट्टी , नंदकुमार साहू पिता हीरालाल साहू19 साल निवासी दर्राभांठा मुड़पारा सिपथ विनोद यादव पिता लक्ष्मण प्रसाद यादव उम्र 38 साल निवासी गोड़पारा तिफरा बिलासपुर का होना बताएं जो मकान का छत नंद कुमार कश्यप का है जहां पर एलइडी टीवी वटीवी लगाकर आईपीएल क्रिकेट मैच राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के रन एवं बात को एलईडी टीवी व टीवी पर चल रहे मैच को देखते हुए ग्राहकों से फोन के माध्यम से रूपए पैसे का दांव लगाकर हार जीत का खेल खेलना बताएं हम उनके द्वारा उक्त रन बाल रुपया पैसा को अंकों के माध्यम से कागज में पेन से पृथक लेख कर करना बताएं आ आरोपियों से एक नग एलईडी टीवी व टीवी 2 नग सेटअप बॉक्स 15 नग मोबाइल नगदी रकम ₹10000 कुल जुमला कीमती 5000000 सट्टा पट्टी अंक लिखा हुआ को मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर पकड़ कर जप्त किया जा कर उक्त सट्टा धारियों के खिलाफ करवाई किया गया
संपूर्ण कार्यवाही में थाना सिविल लाइन के उपनिरीक्षक मोहनलाल भारद्वाज, आरक्षक सरफाज खान, जय साहू, जविकास यादव, संजीव जांगड़े एवं साइबर टीम का महत्व भूमिका थी

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …