छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
ग्राम पंचायत डुमरपाली में मनाई गई राष्टपिता महात्मा गांधी की जयंती*
*02 अक्टूबर 2020 ग्राम पंचायत भवन डुमरपाली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, कार्यक्रम में सरपंच नंद कुमार ने राष्टपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिन के पावन अवसर पर बधाई सुभकामनाये देते हुए कहा की, बापू जी का जन्म दिन समूचे मानवता के लिए महान पर्व है, देश की आजादी में बापू के अभूतपूर्व योगदान को कोई नहीं भुला सकता है। वे सत्य और अहिंसा की राह पर चलने वाले महात्मा थे। देश-दुनिया में आज भी उनके विचार जीवित हैं। हिन्दू धर्म से उनका संबंध था, लेकिन सभी धर्मों का वे सम्मान करते थे। वे राम नाम का जाप करते थे,पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म आज ही के दिन 02 अक्टूबर 1904 में उत्तर प्रदेश में हुआ था। वह भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने स्वेत क्रांति लाई, जिसमे किसानों को दूध उपादन में बढ़ावा मिला,कार्यक्रम में पंजाब बैंक खमरिया के ब्राँच मैनेजर उपस्थित थे जिन्होंने सुकन्या योजना, प्रधनमंत्री पेंशन योजना की जनकारी दिए, कार्यक्रम का संचालन सचिव पवन चक्रधारी ने की, कार्यक्रम में उपस्थित थे उपसरचं लेख राम खड़िया,रोजगार सहायिका कौसल्या पांडे,पंच संतोष शर्मा, तुलसी राम निषाद, पंचू राम पटेल, फेकन दीवान, चमेली निर्मलकर,लक्ष्मी शर्मा,जमुना दिवान,उर्मिला सहिस, चित्ररेखा मारकण्डे, नीलम निर्मकलर,त्रिवेणी ध्रुव, गुलशन साहू, पुनीत खड़िया के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।*