छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
पुस्तक, गणवेश, सायकल प्राप्त नही होने पर विद्यार्थी सीधे मोबाईल व वाट्सअप नंबर पर संपर्क करे
स्कूूल शिक्षा विभाग में दी व्यवस्था
मुंगेली 02 अक्टूबर 2020// जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज से आज यहां बताया कि मुंगेली जिले में सभी शासकीय तथा अनुदान प्राप्त शालाओं में कक्षा पहली से दसवीं तक सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम (सी.जी. बोर्ड) की निःशुल्क पाठ्य पुस्तके छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के माध्यम से तथा वर्ष 2019-20 हेतु शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के कक्षा नवमीं में अध्ययनरत् बालिकाओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल 30 सितम्बर तक प्रदान की जा चुकी है। उन्होने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के मंशानुरूप जिला मुंगेली के शालाओं में जिस भी पात्र विद्यार्थी को निःशुल्क पाठ्य पुस्तके या सायकल प्राप्त नही हुआ है वे सीधे संभाग स्तर पर संभागीय संचालक के मोबाईल नंबर 9425525605 या राज्य स्तर पर निर्धारित मोबाईल नंबर 9424182664 या वाट्सअप नंबर 9827972577 पर अपनी जानकारी (नाम, कक्षा, शाला का नाम, प्राचार्य या प्रधान पाठक का नाम, मोबाईल नंबर, संकुल प्रभारी का नाम व मोबाईल नंबर आदि का उल्लेख करते हुए) के साथ 1 अक्टूबर 2020 से कार्यालयीन तिथि में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सीधे शिकायती सूचना दे सकते है।
इसी तरह यदि छत्तीसगढ़ राज्य हाथ करधा, विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के माध्यम से जिन पात्र विद्यार्थियों को 15 अक्टूबर 2020 तक निःशुल्क गणवेश प्राप्त नही होता है तो वे भी इस सुविधा का लाभ उठाते हुए सीधे अपनी शिकायती सूचना दे सकते है। ऐसे पात्र विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तके, गणवेश एवं सायकल उपलब्ध कराने हेतु शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।